अगले दो साल में यूपी Police में 1 लाख नौजवानों की होगी भर्ती

Lucknow : उत्तर प्रदेश की संस्कार नगरी वाराणसी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में यूपी Police में 1 लाख नौजवानों की भर्ती होगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि यही नहीं आने वाले दो वर्षों में 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी से जोड़ा जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होता। युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी से जोड़ा जा रहा है। विगत साढ़े सात वर्ष में हमने साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। कल ही हमने प्रदेश में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराई, जिससे 60200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस बल में सेवा देने का मौका मिलेगा।

सीएम योगी वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक व सदस्ता कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को राजनीति का ककहारा सिखाते हुए सिद्धांतों के अनुरूप मूल्यों व आदर्शों की स्थापना के लिए राजनीति को चुनने का आह्वान किया। उन्होंने साफ कहा कि राजनीति सत्ता प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि नहीं बल्कि प्रदेश हित व राष्ट्रहित के मूल्यों के संवर्धन का माध्यम बनना चाहिए। रविवार को वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश की कार्य समिति की बैठक व सदस्ता कार्यशाला में युवाओं को सार्थक राजनीति का मंत्र देते हुए अटल जी की सीख की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि हमेशा एक बात याद रखें, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है। हमें प्रलोभन में फंसना नहीं है और चाहे कुछ भी हो जाए अपने मूल्यों से समझौता नहीं करना है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के बदलते परसेप्शन के बारे में कहा कि जब हमने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया तो आज परिणाम सबके सामने है। आज प्रदेश में युवाओं को उनके जनपद और गांवों में ही नौकरी मिल रही है, देश दुनिया का हर बड़ा निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है और प्रदेश आज देश में दूसरे नंबर की इकॉनमी बन चुका है। यह सब युवा शक्ति पर फोकस करने के कारण हुआ है। हम अगले 3-4 साल में प्रदेश को देश की पहली नंबर की इकॉनमी बनाने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी संगठन को हर मायने में नंबर वन बनाने का लक्ष्य दिया

युवाओं को अब उनके गांव-जिले में ही मिल रही नौकरी

सीएम योगी ने कहा कि सरकार द्वारा उत्तम कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए गए तो उनका परिणाम भी आपके सामने है। आज देश का व दुनिया का हर बड़ा निवेश उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आ रहा है। फरवरी 2023 में जो इन्वेस्टर समिट हुआ उसमें उत्तर प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। लगभग डेढ़ करोड़ युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा और युवाओं को नौकरी के लिए किसी अन्य राज्य में भटकना नहीं पड़ेगा। अपने उसी के प्रदेश, अपने जनपद और अपने गांव में रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश में बिजली अब चौबीस घंटे रहती है ।

सीएम योगी ने दिए यह मूल मंत्र…
-जीवन में अपने मूल्य और सिद्धांतों से विचलित मत होना
-अनेक प्रलोभन आएंगे मगर अटल जी की बात को याद रखिएगा, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है
-आप अगर प्रलोभन में फंसे तो यह मौत के फंदे को गले लगाने समान होगा, पहचान का संकट खड़ा होगा।
-पहचान का संकट स्वयं, अपने परिवार, महापुरुषों और प्रदेश के सामने नहीं आने देना है
-जब हम सार्वजनिक जीवन में कार्य करें तो भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए, भाजयुमो के प्रत्येक युवा के लिए दल से बड़ा देश का संकल्प लें
-याद रखें, आपको मेरा हर काम देश के नाम की भावना से आगे बढ़ना है
-देश के लिए पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करना है
-राष्ट्रीय एकता, अखंडता के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सबको मिलकर सामूहिक रूप से सामना करना करें
-गुमराह करने वाले और षड़यंत्रों के प्रति सचेत रहते हुए उनका सामना करने के लिए संकल्पित हों
-सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः की भावना को आत्मसात कर आगे बढ़ें
-आपका परिश्रम, आपके द्वारा किया गया प्रयास आपकी एक नई पहचान बनाएगा

https://www.parpanch.com/cm-yogi-reached-sampurnanand-sanskrit-university-for-the-first-time/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

पर्यटन का केंद्र बनी यूपी की Ayodhya

Lucknow । Ayodhya में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी ने Tourists की संख्या में…

Share

मानव तस्करी: MLA व उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज

  Lucknow। यूपी पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई ने SP के एक MLA और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *