Kanpur। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के तत्वाधान में दीवानी न्यायाल में कोविड प्रोट्रोकॉल का पालन करते हुये National लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक वाद, सिविल वाद, मोटर–दुर्घटना वाद, राजस्व वाद, आरबीट्रेशन वादों के साथ- साथ बैंक व बीमा कम्पनी में लम्बित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।
जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया, इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आज हम सब लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर यहां एकत्र हुए है और हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जाए।इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय श्प्रमोद कुमार-II, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (दक्षिणी) महेन्द्र नाथ, नोडल अधिकारी ऱाष्ट्रीय लोक अदालत श्री विनय सिंह, एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शुभी गुप्ता सहित जनपद न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण व बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
विशेष उल्लेखनीय है कि श्रीमान पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा …122… वाद, श्रीमान प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय द्वारा…24…वाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर द्वारा ….27,960…वाद, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर द्वारा…2,263… वाद का निस्तारण किया गया इस प्रकार जनपद न्यायालय, कानपुर नगर के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल …57,840…वादों का निस्तारण कर कुल … 14,65,10,052=00 रु0 धनराशि दिलायी / वसूल की गयी, प्रीलिटीगेशन स्तर पर बैंक व टेलीकाम कम्पनी द्वारा ….805…वादो का निस्तारण कर कुल धनराशि- ….5,55,27,964 -00.रु0 वसूल की गयी। प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा कुल –.1,52,496वादों का निस्तारण किया गया, इस प्रकार नगर में कुल – 2,11,145 वादों का निस्तारण कर कुल 20,20,38,016=00 रु0 धनराशि दिलायी /वसूल की गयी।
उक्त National लोक अदालत का संचालन विनय सिंह, नोडल अधिकारी, लोक अदालत एवं श्रीमती शुभी गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा किया गया।
https://www.parpanch.com/bjp-members-came-out-in-natolia-and-made-members/?swcfpc=1