कानपुर। CBSE ईस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता डीपीएस उरई में 14 से 16 सितम्बर तक आयोजित की गयी।
जिसमें जेएमडी स्कूल की आद्या गुप्ता ने अंडर-14 में 100 व 200 मी. बैक स्ट्रोक में दो स्वर्ण तथा 50 मी. बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता से आद्या का चयन अक्टूबर में भुवनेश्वर में होने वाली CBSE नेशनल तैराकी के लिये हुआ है। वहीं श्रविका अवस्थी ने 50 मी. बटर फ्लाई में कांस्य पदक हासिल किया। स्कूल के चैयरमैन संजीव दीक्षित, निदेशक चाहत दीक्षित, प्रधानाचार्या मलिका अरोड़ा, दिलीप श्रीवास्तव, नन्द किशोर त्यागी, राम जी शर्मा, अथर्व धीमान ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।
https://www.parpanch.com/vishwakarma-puja-performed-as-per-rituals-in-green-park/?swcfpc=1