विभागीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही
Kanpur।ब्लाक संसाधन केंद कल्याणपुर में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा स्कूल महानिदेशक के आदेश पर प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गयी। यह मासिक समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वार्षिक अकादमिक कैलंडर, दीक्षा प्रोफाइल अपडेट,ग्रीष्म कालीन अवकाश गृह कार्य, बच्चों की नियमित उपस्थिति,विद्यालय के संसाधनों का उचित रख रखाव और विद्यालय को समुदाय की पहली पसंद बनाने के साथ ही साफ सफाई, निपुण विद्यालय की कार्ययोजना का निर्माण करना प्रमुख रहा।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापको निर्देशित किया कि विभागीय कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कक्षा दो और तीन के बच्चे बच्चों के लिए सभी अध्यापकों से शिक्षक संदर्शिका का उपयोग करते हुए शिक्षण कार्य करने का सख्त निर्देश दिया।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 4 और 5 के छात्रों के लिए बेसलाइन एवं एडवांस लाइन के आधार पर भाषा और गणित का रिमेडियल क्लासेस चलाने का भी निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी कक्षाओं का निपुण तालिका भरने में कोई लापरवाही न हो। साथ ही कक्षा चार से आठ तक के कक्षाओं के लिए सभी अध्यापकों को शिक्षक डायरी के साथ शिक्षण योजना का भी प्रयोग करने के लिए निर्देश दिया।इस मौके पर एआरपी कुँवर प्रशांत सिंह,देवेश कटियार, प्रिया आनंद,लाल सिंह पाल,माधुरी दीक्षित,प्रभात,प्रीति शुक्ला,शिवांगी अमिता, बृजनंदन मनोज आदि उपस्थित रहे।
https://www.parpanch.com/bangladeshi-fan-assaulted-admitted-to-hospital/?swcfpc=1