Kanpur। महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर चौकी के पास स्थित विराट ढाबा के सामने सोमवार सुबह जी टी रोड के किनारे खड़ी डी सी एम में पीछे से आ रही कार घुस गई घटना में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई ।घटना से जी टी रोड पर जाम लग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को काशीराम अस्पताल भेजने के बाद शिव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की गई। जानकारी के अनुसार महाराजपुर थानांतर्गत पुरवामीर चौकी के पास सुबह रोड के किनारे डीसीएम नंबर UP 62T3170 खड़ी थी ।तभी सुबह 7 बजे इलाहाबाद की तरफ जा रही वाहन संख्या 67ई 6501अर्टिगा पीछे से डी सी एम
में घुस गई ।घटना में कार सवार दो महिला वा एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई जबकि एक घायल पुरुष को उपचार के लिए काशीराम भेजा गया तथा कार में सवार एक बच्ची बच गई ।
Police आयुक्त ने परेड रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
Kanpur।Police आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत परेड स्थित Ramlila ग्राउंड में आगामी त्यौहार दशहरा के अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर…