मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
Kanpur, 21 सितम्बर। जाजमऊ में एक महिला ने अपने गोद लिए बेटे पर आरोप लगाया है कि उसने घर से jewelry चोरी(Theft)कर सर्राफ को सस्ते दाम में बेच दिए। मामले की जानकारी पर पीड़िता ने जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। Jajmau के ओमपुरवा निवासी दयाशंकर की पत्नी सेवा शर्मा के अनुसार उन्होंने अपने भाई के बेटे आयुष को बचपन से गोद ले रखा है। 27 अगस्त की देर रात बेटे ने घर से करीब दो लाख की कीमत के गहने चुरा लिए। फिर उसे सर्राफ राज वर्मा की दुकान पर जाकर सस्ते दाम में बेच दिया। इसके बाद 19 सितंबर को जब उन्होंने अलमारी को चेक किया गहने गायब मिले। फिर उन्हें पता चला कि बेटे ने ही गहने गायब किये हैं। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
https://www.parpanch.com/speeding-truck-hits-bike-two-including-saraf-killed/?swcfpc=1