Kanpur। Pm श्री नरेंद्र मोदी जी के Man ki baat की बात कार्यक्रम के 114 एपिसोड को भाजपा दक्षिण जिले के सभी 1158 बूथो पर रविवार के दिन बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना गया। मोदी जी ने अपने रेडियो प्रसारण में कहा कि देश के करोड़ों श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार है। मोदी जी ने कहा कि जब तक चटपटी और नकारात्मक बात न हो तब तक तवज्जो नहीं मिलती है मगर मन की बात कार्यक्रम ने साबित किया है कि देश के लोगों को में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है। कार्यक्रम के पश्चात भाजपाईयों ने दक्षिण जिले के अध्यक्ष शिवराम सिंह के निर्देश पर घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया और उन्हें पार्टी से जोडा। विभिन्न बूथो पर भाजपा दक्षिण जिला महामंत्री सुनील नारंग,प्रबोध मिश्रा, भाजपा साहित्य प्रचार विभाग के जिला संयोजक प्रकाश वीर आर्य,भाजपा सगंठन मंत्री संजय दुबे,अखिलेश अवस्थी, संजय पासवान,दिलीप सिंह, प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, अंकुर खन्ना,सुनील दीक्षित ,पुरन अरोडा,मनोज पाल आदि उपस्थित रहे ।
https://www.parpanch.com/shri-shyam-ji-mitra-mandal-organized-bhandara/