Kanpur।अखंड(Akhand) भारत संकल्प समिति के तत्वाधान में घाटमपुर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर शिवदत्त त्रिपाठी (गुरुजी) ब्रह्मदेव आश्रम रमईपुर ने किया जिसमें मुख्य वक्ता नीरज गुप्ता, अतिथि के रूप में कानपुर से आए पियूष रंजन, महोबा से सत्येंद्र प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब संकल्प लेते हैं कि भारत को अखंड बनाएंगे। जब देश का बंटवारा हुआ तब वह बंटवारा धर्म के नाम पर था उस विभाजन की विभीषिका पर मजबूरन पाकिस्तान से हिंदुओं को पलायन करना पड़ा और लाखों की संख्या में हिंदुओं की लाशें आईं। उस बंटवारे में जो पाकिस्तान के रूप में हुआ था, समय की स्थिति इतनी भयानक थी कितने वर्षों तक हिंदू शरणार्थी कैंप में रहा। मुख्य वक्ता नीरज ने कहा कि “जो पाया उसमें मत खो जाएं जो खो दिया उसका ध्यान करें”। उन्होंने कहा कि हम सब संकल्प लेते हैं कि भारत को अखंड भारत बनाएंगे। इस दौरान समाज सेवी संजीव सचान, समाचार पत्र विक्रेता संघ कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई, कौशल श्रीवास्तव, वंश गोपाल सोनकर, आशुतोष, मनोज सिंह परमार, पंकज गुप्ता, राजू सविता, निरंजन प्रजापति, प्रेम निषाद, रोहित कुशवाहा, अंकिता त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन राजेश अवस्थी के द्वारा किया गया।
https://www.parpanch.com/police-revealed-theft-of-rs-16-lakh-in-gaurav-memorial-schoo/?swcfpc=1