सभी 10 सीएचसी को मिलेगी एक-एक लाख की धनराशि , सुदृढ़ होगी व्यवस्था
Kanpur। 16 सितम्बर 2024 प्रदेश में जनपद के कुल 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) को वर्ष 2023-24 के लिए अच्छी व्यवस्था और रखरखाव के लिए कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन सभी सीएचसी को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी जिनमें से 75 फीसदी की धनराशि इनकी व्यवस्था के सुदृढ़ करने में खर्च की जा सकेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने दी। उन्होंने जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए इसी तरह से आगे कार्य कर अवॉर्ड जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी CHC अधीक्षक, उनकी टीम, नोडल अधिकारी, डीपीएम अश्विनी गौतम और क्वालिटी सलाहकार समेत सभी मंडलीय और जनपदीय सहयोगियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 425 सीएचसी को यह पुरस्कार मिला है। इनमें कानपुर जिले की समस्त सीएचसी शामिल हैं।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) व नोडल डॉ रमित रस्तोगी ने बताया कि कायाकल्प और एनक्वास का उद्देश्य ऐसी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित कर उनकी पहचान करना जो कि स्वच्छता और संक्रमण पर नियंत्रण के लिये मानक प्रोटोकॉल का पालन कर अनुकरणीय कार्य करते हैं।
70 फीसदी से अधिक स्कोर अनिवार्य
कायाकल्प के जनपदीय परामर्शदाता डा. आरिफ़ बेग़ ने बताया कि इंफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी सर्विसेज, स्वच्छता जैसे मानकों के आधार पर सीएचसी का मूल्यांकन किया जाता है।
जिले की इकाइयों को तैयार करने में क्वालिटी प्रभारी विजय श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।
प्रथम तीन रैंक लाने वाली सीएचसी निम्न हैं।
सीएचसी भीतरगांव – 89.07 प्रतिशत
सीएचसी सरसौल – 84.86 प्रतिशत
सीएचसी कल्याणपुर – 83.29 प्रतिशत
https://www.parpanch.com/ind-ban-test-will-be-played-on-green-theme-will-be-plastic-free/?swcfpc=1