Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports NewsGreenpark में खेलेगा अपना कुलदीप

Greenpark में खेलेगा अपना कुलदीप

कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये टीम चयनित
बीसीसीआई ने पहले टेस्ट की टीम में नहीं किया कोई फेरबदल

 

Kanpur। शहर का चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav पहली बार अपने घरेलू मैदान में खेलता हुआ दिखेगा। चेन्नई में रविवार को टीम इंडिया ने बंगलादेश को पहले टेस्ट के चौथे ही दिन 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके अलावा उसने आज ही दूसरे टेस्ट मैच के लिये भी टीम की घोषणा की, जिसमें उसने पहले मैच की टीम में कोई भी फेरबदल नहीं किया है।

27 सितंबर से एक अक्टूबर तक Greenpark में होने वाले भारत और बंगलादेश टेस्ट में पहली बार चाइनामैन कुलदीप यादव घरेलू मैदान ग्रीनपार्क में उतरेंगे। उत्तर प्रदेश से कुलदीप यादव के साथ यश दयाल, ध्रुव जुरैल भी टीम में शामिल हैं। कुलदीप विश्व कप टी-20 में लखनऊ में खेलने के बाद ग्रीनपार्क स्थित अपने घरेलू मैदान में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके थे। हालांकि उन्हें चेपॉक में खेले गये पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। लेकिन ग्रीनपार्क की स्पिनरों की मददगार पिच पर कुलदीप बंगलादेश के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। टी-20 और एक दिवसीय क्रिकेट के बाद टेस्ट में खुद को साबित करने में जुटें कुलदीप 12 टेस्ट मैच में 53 विकेट हासिल कर चुके हैं।
BCCI के कंसल्टेंट क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 से 29 नवंबर के बीच खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा था। घरेलू मैदान में पहली बार में 345 रन बनाने के बाद भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर समेट दिया था। पहली पारी में भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच, अश्विन ने तीन और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया था। जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने तीन, अक्षर ने एक और जडेजा ने चार विकेट हासिल किए थे। ऐसे में स्पिनरों की मददगार पिच पर बंगलादेश के बल्लेबाजों के लिए कुलदीप अबूझ पहेली साबित हो सकते हैं। पहली बार घरेलू मैदान में कुलदीप के उतरने से भारतीय गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। कुलदीप के कोच कपिल पांडेय ने बताया कि कुलदीप अपनी गेंदबाजी में कई वैरियेशन कर रहे हैं। जो विपक्षी टीमों के लिए चुनौती बनेंगे।

कुलदीप के करियर पर नजर

12 टेस्ट मैच में कुलदीप के नाम 53 विकेट हैं। वे 103 एकदिवसीय मुकाबलों में 168 और 40 टी-20 मैचों में 69 विकेट हासिल कर चुके हैं।

दूसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

#Greenpark

https://www.parpanch.com/karthik-kapoor-becomes-president-of-uttar-pradesh-chase-association/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular