UPS को मंजूरी लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए युगांतरकारी निर्णय:योगी

Lucknow। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस)(Ups) को मंजूरी दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए युगांतरकारी निर्णय करार दिया। वहीं सीएम योगी ने ‘विज्ञान धारा’ योजना और ‘बायोई3 पॉलिसी’ को मंजूरी देने पर भी प्रधानमंत्री का आभार जताया।Cm योगी ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुगम बनाने हेतु सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है। केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को लाभान्वित करता यह युगांतरकारी निर्णय उनके जीवन में आर्थिक सुरक्षा और सुखद भविष्य की सुनिश्चितता का नया सूर्योदय लेकर आया है। आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।”वहीं मुख्यमंत्री ने ‘विज्ञान धारा’ योजना को मंजूरी दिए जाने पर भी खुशी जताते हुए कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘विज्ञान धारा’ योजना को मंजूरी दी है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की तीन प्रमुख योजनाओं को एकीकृत कर भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। ₹10,579.84 करोड़ के बजट के साथ, यह पहल अनुसंधान एवं विकास को सुदृढ़ करेगी और विज्ञान में लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करेगी।” बायोई3 पॉलिसी’ को मंजूरी देने पर सीएम ने कहा, “भारत में बायोमैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘बायोई3 पॉलिसी’ को मंजूरी दी गई है। यह नीति अनुसंधान, नवाचार और स्टार्टअप्स को समर्थन देने पर केंद्रित होगी, जिससे बायोटेक क्षेत्र में हमारी प्रगति को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य एक मजबूत जैव-अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है जो रोजगार सृजन और कार्यबल विकास को समर्थन देगी, साथ ही ‘नेट जीरो’ कार्बन फुटप्रिंट के हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने और सतत विकास को बढ़ावा देने में सहायता करेगी।”

https://www.parpanch.com/uttar-pradesh-is-getting-illuminated-by-solar-park-yogi/?swcfpc=1

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Mayawati ने ‘एक देश-एक चुनाव’ का किया समर्थन

  Lucknow। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय कैबिनेट के ‘एक देश-एक चुनाव’ के मंजूर किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया है।…

Share

Yogi हमारे प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री-अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी(SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने मठाधीश और माफिया बयान के बाद संतों के विरोध पर कहा है कि मुख्यमंत्री के बयान…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *