कानपुर। कैंट स्थित सेंट एलायसिस हाईस्कूल में सीआईएससीई कानपुर नार्थ जोन Archery प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में आठ स्कूलों के 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें केडीएमए वर्ल्ड और सेंट एलायसिस के खिलाड़ियों का जलवा रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट एलायसिस हाईस्कूल के प्रिंसिपल फादर आर्चीबाल्ड डी सिल्वा ने किया। इस मौके पर कानपुर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, रोहित कैलब, गोविंद, रिंकू सोनकर, बबिता यादव, वैभव साहू, साहिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।प्रतियोगिता में दक्ष द्विवेदी, वैभव मिश्रा, हर्ष खान, भूमि सम्राट राव, उन्नति शर्मा, अनुष्का शर्मा, पंखुरी शुक्ला अभिनव मिश्रा, गौरी अग्रवाल, नव्या सिंह, सुहानी गुप्ता, अदिति वाष्र्णेय, शिवी गुप्ता, सात्विक अग्रवाल, सुजैन खान विजेता रहे। सभी खिलाड़ियों का चयन 28 से 29 अगस्त को लखनऊ के लामार्टिनियर कॉलेज में होने वाली राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ।