सीबीएसई ईस्ट जोन Taekwondo में आर्चीज स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते पदक

कानपुर। वाराणसी स्थित बाबतपुर के सनबीम स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन Taekwondo चैम्पियनशिप का आयोजन 9 से 12 सितंबर तक हुआ।

जिसमें ईस्ट जोन से उत्तर प्रदेश व बिहार से 15 से अधिक जिलों के 1400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से कानपुर के आर्चीज हायर सेकेंड्री स्कूल सनिगवां के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने नाम पदक हासिल किए। अंडर-19 बालिका वर्ग के 52किग्रा. भार में ऋषिका शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-19 बालिका वर्ग के 32किग्रा. भार में अर्चना चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 बालक वर्ग के 55 किग्रा. भार में शिवांश गिरि ने रजत पदक जीता, 35 किग्रा. भार में अनंत मिश्रा ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 बालक वर्ग के 63किग्रा. भार में वेदांत सिंह ने रजत पदक जीता। अंडर-14 बालक वर्ग के 27 किग्रा. भार में कृष्णा सिंह ने कांस्य पदक, 38किग्रा. भार में कुशाग्र विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीता। इन खिलाड़ियों में से स्वर्ण पदक विजेता ऋषिका, अर्चना के साथ ही शिवांश गिरि, वेदांत सिंह सीबीएसई ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो उत्तराखंड में होनी है, उसमें ईस्ट जोन की ओर से कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आर्चीज हायर सेकेड्ररी स्कूल के डायरेक्टर ओशमी बाजपाई, मैनेजर मयंक बाजपाई व स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा सोनी ने ताइक्वांडो कोच सिद्धार्थ शर्मा के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ ही भविष्य की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

Share

Related Posts

Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण

कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…

Share

KCA: वृन्दावन लॉन वारियर्स और मां केमिस्ट सेमीफाइनल में

कापनुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की आयोजित धन्वंतरि हेल्थकेयर राष्ट्रीय चैलेंजर टी-20 ट्रॉफी में शुक्रवार को दो मैच…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *