Kanpur।भारतीय जनता पार्टी(Bjp) के प्रदेश महामंत्री एमएलसी व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता वा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने सीसामऊ विधानसभा के चुन्नीगंज मंडल के ग्वालटोली पहुंचे और वहा बूथ नंबर 28 में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी ।इसके बाद बूथ नंबर 28 में घर घर जाकर लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलाई ।वहा के दुकानदारों को राहगीरों को टेंपो ऑटो चालकों से निवेदन कर के उनको भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दीपू पांडे विधायक सुरेंद्र मैथानी,पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष करण सिंह यादव, कपिल गुप्ता दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित ,पार्षद लक्ष्मी कोरी ,ओ पी साहु, सी एल बड़े, यशदीप पांडे,युवराज सिंह, अभिराज शिंह आनंद शुक्ला आदि लोग थे।यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने दी।
Body दानअभियान:गुजैनी निवासी जनक राज की देह बिखेरेगी ज्ञान का प्रकाश
अकबरपुर मेडिकल कालेज को मिली पहली देह Kanpur।अकबरपुर मेडिकल कॉलेज को युग दधीचि Body दान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर एवम माधवी सेंगर ने शुक्रवार…