Kanpur। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत व बंगग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम एकबार फिर से उत्साह, उमंग और दर्शकों के जोश से गुलजार दिखा। मैच का शुभारंभ Assembly और यूपीसीए अध्यक्ष ने किया मैच का उद्घाटन अध्यक्ष सतीश महाना, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया, सासंद रमेश अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह यादव, वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने पहली बार घंटा बजाकर प्रारंभ किया। जबकि सभी ने मिलकर गुब्बारे उड़ाकर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान यूपीसीए के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, संजीव सिंह, मनोज पुंडीर आदि मौजूद रहे।