taekwondo प्रतियोगिता में अस्तित्व, अभय और पवन ने जीता गोल्ड

कानपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में 1 सितंबर को आर्य भट्ट इंटर कॉलेज दामोदर नगर स्थित वंदना taekwondo क्लब मे एक दिवसीय जूनियर वर्ग की taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन देव परोपकार सेवा संस्थान के प्रबंधक प्रमोद सिंह द्वारा किया गया और समापन इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष डॉक्टर रजत आदित्य दीक्षित द्वारा किया गया।प्रतियोगिता के अंत में डॉक्टर रजत आदित्य दीक्षित जी द्वारा नेशनल खिलाड़ी मोहित कश्यप को ताइक्वांडो किट भेंट की। यह जानकारी कानपुर ताइक्वांडो कन्वीनर सतीश कुमार ने दी। इस मौके पर अरविंद शर्मा, वंदना, उदय प्रताप, अनूप कुमार, एनआईएस कोच लाली यादव, संदीप अग्निहोत्री, अभिषेक शुक्ला विक्रांत अग्निहोत्री और संदीप कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

taekwondo प्रतियोगिता के परिणाम

जूनियर बालक वर्ग में अस्तित्व U- 45 kg गोल्ड मेडल, अभय पाल गोल्ड मेडल U- 48 kg, पवन गोल्ड मेडल U- 51 kg, आशीष गोल्ड मेडल U- 55 kg, अंतरिक्ष वर्मा गोल्ड मेडल U- 59 kg, कार्तिक चौरसिया गोल्ड मेडल U- 63 kg, कृष्णा राजकुमार गोल्ड मेडल U- 68 kg, देवांश गोल्ड मेडल U- 73 kg जूनियर गर्ल्स में पलक सरोज गोल्ड मेडल अंडर 42 kg, ईरान सिद्दीकी गोल्ड मेडल U- 44 kg, पलक यादव U- 46 kg गोल्ड मेडल, आराध्य देव सिंह U- 49 kg गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

 

Share

Related Posts

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मां का भैरवघाट में हुआ अंतिम संस्कार, उपमुख्यमंत्री समेत कई नेता पहुंचे श्रद्धांजलि देने

कानपुर। BCCI उपाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला की मां का गुरुवार को कानपुर के दर्शनपुरवा स्थित आवास पर निधन हो गया था।…

Share

Green park: दो दिन में ही बिक गये दस लाख से अधिक के टिकट

Green park मैच के लिए 24 से शुरू होगी ऑफलाइन टिकट ब्रिकी  कानपुर, 19 सितम्बर। तीन साल बाद Green park में होने जा रहे…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *