Kanpur।सीबीएसई बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 से 15 सितंबर को लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल में हुई।जिसमें सीबीएसई क्लस्टर 4 में 160 से अधिक टीमों के 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर की टीम ने स्वर्ण पदक पाकर
सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। फाइनल मुकाबले में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल को हराकर डीपीएस कल्याणपुर ने खिताब पर कब्जा किया।इसी प्रकार से अंडर-17 आयु वर्ग व अंडर-19 आयु वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर विजेता रहा।राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों में शार्दुल खत्री,कन्दर्प खत्री, ए यादव, आरव सोनकर शामिल है। यह सभी 5 से 10 अक्तूबर के बीच रघुवंश पब्लिक स्कूल मध्य प्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस डीपीएस कल्याणपुर की प्रिंसिपल डॉ.रिचा प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों को वर्तमान व आगामी प्रतियोगिता के
लिए शुभकामनाएं दी।
https://www.parpanch.com/green-park-will-play-its-silver-jubilee-test-match-next-year/?swcfpc=1