Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports NewsBadminton: नोएडा की अग्रिमा और अयोध्या के दिव्यांश बने चैम्पियन

Badminton: नोएडा की अग्रिमा और अयोध्या के दिव्यांश बने चैम्पियन

कानपुर। जिला Badminton संघ द्वारा ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेली गयी चार दिवसीय यूपी स्टेट सब जूनियर Badminton चैम्पिनशिप के अंतिम दिन फाइनल मुकाबलों में नोएडा की अग्रिमा सिंह, अयोध्या के दिव्यांश सिंह ने अंडर-15 तथा आगरा की दिव्यांशी गौतम, अलीगढ़ के स्मीत सिंह ने अंडर-17 एकल वर्ग के खिताब पर कब्जा जमाया।

#Badminton

पुरस्कार वितरण समारोह में एमएलसी अरुण पाठक, प्रदीप गोयनका, शशि शेखर, मनोज पांडे, सुशील गुप्ता, डॉ ए के अग्रवाल, डीपी सिंह, महीप सक्सेना, अजेन्द्र राय ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को कुल 1 लाख रुपए कैश प्राइज मनी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर  सौरभ श्रीवास्तव,, केशव द्विवेदी, रवि दीक्षित, अरुण दुबे, आशुतोष सत्यम झा, आशीष गौड़, मनीष सिंहल, हेमंत तिवारी, इरशाद अहमद आदि उपस्थित रहे ।

#Badminton

Badminton प्रतियोगिता के  फाइनल मैचों के रिजल्ट

बालिका वर्ग अंडर 15 में विजेता अग्रिमा सिंह नोएडा ने उपविजेता कुहू आगरा को (21-17,21-11), बालक वर्ग अंडर 15 एकल में विजेता दिव्यांश सिंह अयोध्या ने उपविजेता शुभम सोलंकी आगरा को (21-19 23-21)। बालिका वर्ग अंडर 15 युगल में विजेता पलक यादव आगरा ,संघमित्रा गौतम आगरा ने उपविजेता अरुणिमा यादव बहराइच सौम्या सिंह आजमगढ़ को (23-21)(21-15)। बालक वर्ग अंदर 15 युगल में विजेता मुरादाबाद के आर्यन भट्ट प्रखर तिवारी प्रयागराज ने उपविजेता देवेंद्र सिंह ठाकुर ललितपुर प्रखर जैन झांसी को (21-13 21-12) से , बालिका वर्ग अंडर 17 में विजेता दिव्यांशी गौतम आगरा ने उपविजेता अग्रिमा सिंह नोएडा को (21-9 ,21-12) से, बालक वर्ग अंडर 17 में विजेता स्मीत सिंह अलीगढ़ ने उपविजेता अरनव यादव नोएडा को (21-15, 21-4) से, बालिका वर्ग अंडर 17 युगल में विजेता आदित्या यादव गोरखपुर व दिव्यांशी गौतम आगरा ने उपविजेता शमीमा खातून गोरखपुर ट्विंकल चौहान गोरखपुर को (21-10 21-7) से, मिश्रित युगल अंडर 15 में विजेता अभिनव चौहान गाजियाबाद पलक यादव आगरा ने उपविजेता जय सिंह गाजियाबाद सौम्या सिंह आजमगढ़ को (21-16 22-24 21-9) से, मिश्रित युगल अंडर 17 में विजेता कपिल सलोनिया गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ,आदित्या यादव गोरखपुर ने संरेख चौरसिया झांसी श्रुति चौहान नोएडा को (17-21 21-19 21-14) से पराजित कर स्टेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

#Badminton

https://www.parpanch.com/badminton-top-seed-agrima-singh-in-semi-finals-of-both-categories/

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular