कानपुर। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा राज्य स्तरीय पुरुष व महिला Badminton प्रतियोगिता 27 से 29 सितम्बर तक प्रयागराज में खेली जायेगी।
प्रतियोगिता में कानपुर मंडल टीम भी प्रतिभाग करेगी। उक्त प्रतियोगिता के लिये कानपुर जिला टीम का चयन व ट्रायल 13 तथा मंडल टीम का 14 सितम्बर को बैडमिंटन हाल में दोपहर 3 बजे से लिया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ कोच रमेश कुमार यादव (9140701410) से संपर्क कर सकते हैं।