बंगलादेशी Fan से हुई मारपीट,अस्पलात में भर्ती

टाइगर रूबी का आरोप- बाउंसर और भारतीय फैंस ने की मारपीट
Policeका मारपीट होने से इंकार, तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में कराया गया भर्ती

Kanpur। अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने बंगलादेश से आए एक क्रिकेट प्रशंसक के साथ Greenpark स्टेडियम में मारपीट की घटना सामने जिसमें वह बेहोश होकर गिर गया। हालांकि पुलिस ने बताया कि उसे डिहाइड्रेशन हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती गया।Tigar रूबी नाम का यह शक्स शुक्रवार सुबह सी बालकनी में बंगलादेश का झंडा थामे व टीम की टीशर्ट पहनकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहा था। गैलरी के आगे के हिस्से को कवर रखा गया था क्योंकि उस हिस्से में दर्शकों को बठाने की अनुमति पीडब्ल्यूडी ने नहीं दी थी। इसी दौरान टाइगर सबसे आगे जाकर अपने देश का झंडा लहराने लगा। जहां वह नीचे सी स्टाल गैलरी में गिर गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे पीछे हटने को कहा। उसने इंकार करते हुए उन्हें कुछ भला-बुरा कहा। जिसके बाद बाउंसर उसे पकड़ कर पीछे आने लगे तो इसी में हल्की धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद टाइगर वहीं जमीन पर फैल गया और खुद को बाउंसर और भारतीय प्रशंसकों द्वारा मारने की बात करने लगा। कई बार उसे उठाने की कोशिश की गयी लेकिन वह मानने से इंकार करते हुए खुद की हालत खराब बताने लगा। जिसके बाद उसे रिजेंसी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पाण्डेय ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान एक दर्शक जिनका नाम टाइगर है उनकी तबियत अचानक से खराब हो गई थी। जैसे ही उनकी तबियत खराब हुई वैसे ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उनको उठाया गया एवं मेडिकल टीम की सहायता से उनको उपचार हेतु भेज दिया गया। साथ ही देखभाल हेतु लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया, अभी उनकी तबियत ठीक है। सोशल मीडिया पर मारपीट के सम्बन्ध में चल रही सूचना असत्य/निराधार है।

#fan

https://www.parpanch.com/ashwin-and-jadeja-can-create-records-today/?swcfpc=1

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

RANJI TROPHY: बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही बंगाल पर विपराज ने लगायी लगाम

RANJI TROPHY: उत्तर प्रदेश के खिलाफ सुदीप चटर्जी के 116 और घारमी के 90 रनों की मदद से मेहमान टीम ने पहले दिन 7…

Share

National फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम घोषित, राहुल संभालेंगे कमान

कानपुर।  राजस्थान के उदयपुर में 15 से 25 अक्टूबर तक 4th National फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *