कानपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय Basketball प्रतियोगिता भी ग्रीनपार्क में हुई। जिसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया।
सीनियर वर्ग में टीम ए व बी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें ए ने 45-44 से जीत दर्ज कराई। सी व डी के बीच हुए मुकाबले में सी 25-15 से जीता। फाइनल मुकाबला ए व सी के बीच खेला गया। जिसमें ए ने 55-53 से मुकाबला जीत लिया। जूनियर वर्ग में टीम ए व बी के बीच हुए मुकाबले में ए ने 25-20, सी व डी के बीच मुकाबले में डी ने 15-13 से जीत दर्ज कराई। फाइनल मुकाबले में ए व डी की भिड़ंत हुई। टीम ए ने 30-28 से जीत दर्ज कराई।