Kanpur।ग्रीनपार्क में होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर BCCI उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ न्यू प्लेयर्स पवेलियन के साथ ही सी बालकनी का भी गहनता से जायजा लिया।इस दौरान प्लेयर्स पवेलियन में खिलाड़ियों के लिए क्या क्या सुविधाएं रहेंगी, इसके बारे मेें भी उन्होंने जाना। इन सबके बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष की नजर ग्रीनपार्क की पिच पर जरूर रही।वह यहां पर काफी देर तक यूपीसीए के पिच क्यूरेटर शिवकुमार के साथ अकेले बातचीत करते रहे,, इस दौरान पिच के मिजाज के साथ हाल के दिनों में हुई बारिश के बाद वर्तमान में कैसी स्थिति है।इन सारी बातों के बारे में भी जाना गया।टेस्ट मैच के लिए पिच को किस तरह से तैयार करना है।इसके बारे में भी यहां पर बातचीत हुई।बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने बताया कि सी बालकनी को लेकर जो समस्या थी, उसमें एचबीटीयू के सहयोग से सुधार किया गया है।उन्होंने विश्वास जताया कि दर्शकों को यहां एक बढ़िया मैच देखने को मिलेगा।पिच में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि अगर मैच के दौरान बारिश होती है, तो इसके रूकते ही कुछ समय के अंदर फिर से मैच शुरू करा दिया जाएगा, इसको लेकर यहां पर पूरी व्यवस्था कर ली गई है।