कानपुर। गोवा में राष्ट्रीय क्लासिक Bench press चैंपियनशिप 20 से 25 अक्तूबर को होगी।
जिसमें पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के छात्र हर्ष सचान का चयन यूपी बेंच प्रेस टीम में हुआ है। हर्ष का चयन 7 से 8 सितंबर को हुई यूपी चैंपियनशिप में सबजूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर हुआ है। यूपी टीम चैंपियनशिप के लिए 17 अक्तूबर को लखनऊ के लिए रवाना होगी। इस उपलिब्ध पर पूर्णचंद्र के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने हर्ष को शुभकामनाएं दी।