कानपुर। दो दिवसीय इंटर स्कूल Bench press चैंपियनशिप के अंतिम दिन आज मेजबान पूर्णचंद्र स्कूल ने ओवरऑल विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
दूसरे दिन प्रतियोगिता में 51 किग्रा. भार वर्ग में पूर्णचंद्र के हर्ष सचान ने पहला स्थान अपने नाम किया। बीएसएस स्कूल के यश विश्वकर्मा ने दूसरा व पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के युवराज सिंह ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। 66 किग्रा. भार वर्ग में ऑक्सफोर्ड स्कूल के तनवीर ने पहला, पूर्णचंद्र के अक्षित कालरा ने दूसरा और डीपीएस कल्याणपुर स्कूल के स्वास्तिक जायसवाल ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। 74किग्रा. भार वर्ग में बीएसएस स्कूल के पुनीत अवस्थी ने पहला, पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के आर्यन कटियार ने दूसरा और डीपीएस के आदित्य अग्रवाल ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। 83किग्रा. भार वर्ग में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के ऋषभ अवस्थी ने प्रथम, ऑक्सफोर्ड के कामरान खान ने दूसरा और जीडी नोयनिका के समद आलम ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। विजेताओं को पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने पदक, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पावरलिफि्टंग संघ के अध्यक्ष राजेश पाल समेत उनकी पूरी टीम मौजूद रही।