Bench press टीम चयनित

कानपुर। जिला पावरलिफ्टिंग द्वारा Bench press टीम का चयन रविवार को पूर्णचंद्र स्कूल में किया गया।

ट्रयाल में शहर के 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसका उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय ने किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सचिव संदीप निगम ने बताया की चयनित टीम लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 7 व 8 को उत्तर प्रदेश बेंच प्रेस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। ट्रयाल में संघ अध्यक्ष राजेश पाल, मो शिबली, मृदुला अग्रवाल,जीतेंद्र वाघमारे, गुरुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है

बालिका वर्ग: आयूषी, समीरा, शिवानी वर्मा, मनप्रीत कौर,निमीषा, वानी शर्मा, रिया सिंह, व राम कुमारी।

बालक वर्ग: एकलव्, यस अग्रवाल, आयुष शर्मा,हर्ष सचान, युवराज सिंह, अभय सिंह, चिन्मय कपूर,अक्षित कालरा, प्रियांशू, रिशभ अवस्थी, आर्यन कटियार,अक्षित, रोहन सिंह सभी सब जूनियर वर्ग में, शौरभ, रितिक,हितेश, राजू, रिशी, कृष्णा, सीनियर वर्ग मे अतुल, विकास सविता,स्वतंत्र बाथम, अभिषेक, रौनक भाटिया,।

मास्टर वर्ग: योगेश गुप्ता व गुरुवीर सिंह।

Share

Related Posts

ग्रीन थीम पर खेला जाएगा Ind-Ban Test, होगा प्लास्टिक फ्री

कानपुर। Ind-Ban का टेस्ट मैच इस बार ग्रीन थीम पर आयोजित होगा। यानी इस बार मैच में प्लास्टिक का इस्तमाल बिलकुल नहीं होगा। वेन्यू…

Share

India-Bangaldesh Test: कल शाम पांच बजे से मिलने लगेंगे टिकट, रेट लिस्ट जारी

कानपुर। India-Bangaldesh के बीच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितम्बर को सायं पांच बजे से मिलना शुरू…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *