Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeKanpur NewsBharat रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी की जयंती पर संगोष्ठी और...

Bharat रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी की जयंती पर संगोष्ठी और किया वृक्षारोपण 

 

Kanpur। उत्तर प्रदेश  Congress कमेटी और जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में फूलबाग में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय Rajiv gandhi की जयन्ती के अवसर पर गोष्ठी एवं वृक्षारोपण किया गया ।Congress ने इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र प्रांगण मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के नाम पर 51 पौधों को रोप कर पर्यावरण सन्तुलित करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने कहा राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है। साथ ही कहा स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया साथ ही मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया।कार्यक्रम का संयोजन पीसीसी सदस्य संदीप शुक्ला ने किया।अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने किया संचालन कृपेश त्रिपाठी ने किया एवं ब्रजेश त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम ।के प्रमुख रूप से इकबाल अहमद,बूटा सिंह , सतीश दीक्षित , इखलाक अहमद डेविड ,आमोद त्रिपाठी ,जीशान अंसारी ,नदीम सिद्दीकी ,राम चन्द्र गुप्ता,दीप पाण्डेय,जफर शाकिर ,विनय पाण्डेय , राहुल कठेरिया,दिन्नू त्रिवेदी ,राकेश शुक्ला, मो.रफीक , आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।

#Bharat

https://www.parpanch.com/swimming-kanpur-division-team-selected/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular