Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
Homeराजनीति समाचारBJP Kanpur, जनप्रतिनिधियों को बनाया बूथ प्रवासी

BJP Kanpur, जनप्रतिनिधियों को बनाया बूथ प्रवासी

Kanpur।BJP Kanpur उत्तर की एक बैठक जिला कार्यालय नवीन मार्केट में सम्पन्न हुई।बैठक में अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा की 25 सितंबर को हम सबके प्रेणना स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है । पंडित दीनदयाल उपाध्याय गंभीर दार्शनिक , पत्रकार, गहन चिंतक के साथ साथ समर्पित संघटन कर्ता और नेता थे।भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय से ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्टी के वैचारिक मार्ग दर्शक और प्रेरणा स्रोत रहे ।उनके अंत्योदय का सिद्धांत भारत के अंतिम व्यक्ति को समर्द करना ।दीपू पांडे ने बताया की कल सभी बूथों पर दीनदयाल जी की जयंती मनाई जाएगी।इसके बाद प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 भाजपा सदस्य बनाने का महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा।और विशेष कर सीसामऊ विधानसभा में पार्टी के बड़े नेताओं को एक एक बूथ की जिमेदारी दी गई इनमे कानपुर बुंदेल खंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ,सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह भोले ,महापौर प्रमिला पांडे ,मानवेंद्र सिंह सलिल विशनोई,सुरेंद्र मैथानी, अरुण पाठक ,महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार सुरेश अवस्थी सुनील तिवारी संतोष शुक्ला आनंद मिश्रा, अनुराग शर्मा कपिल गुप्ताआदि को सीसामऊ विधान सभा के विभिन्न बूथों सदस्यतामहाअभियान के लिए प्रवासी बनाया गया है। कल 25 सितंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल का सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय नवीन मार्केट में आगमन होगा यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

https://www.parpanch.com/team-india-welcomed-with-rudraksh-garland-on-ramdhun/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular