BJP विधायक बोले-SDM साहब! घूसखोर लेखपाल पर एक्शन लीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे 

 

Mirzapur। BJP विधायक रत्नाकर मिश्रा सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शिरकत करने नीबी गहरवार गांव पहुंचे। विधायक से ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ घूस लेने और गाली-गलौज करने की शिकायत की। शिकायत सुनते ही कार्यक्रम मंच पर बैठे विधायक भड़क गए। विधायक ने तुरंत  SDM को फोन लगाकर कहा कि कार्रवाई कीजिए, नहीं तो लेखपाल के हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।

क्या है पूरा मामला 
बता दें कि सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिले के नीबी गहरवार गांव में कार्यक्रम था। कार्यक्रम में सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा पहुंचे थे। गांव के नीरज सिंह ने उनसे लेखापाल दिव्यांशु श्रीवास्तव की शिकायत की। नीरज ने अपनी शिकायत में कहा कि लेखपाल दिव्यांशु ने जमीन की पैमाइश के लिए फोन पर पैसे, महंगी शराब और मछली की मांग की थी।

कांटे वाली मछली की डिमांड 
नीरज ने विधायक को बताया कि लेखपाल काम के नाम पर पैसा मांगता है। एक कांटे वाली मछली की डिमांड करता है। उसकी डिमांड पूरी नहीं होती है तो नशे में धुत होकर फोन पर बात कर गंदी-गंदी गालियां देता है। लेखापाल ने नीरज को भी गालियां दी। नीरज के पास ऑडियो भी था जिसे उन्होंने विधायक को सुनाया।

होश में रहिए दारू पीना बंद कीजिए 
ऑडियो सुनते ही सदर विधायक भड़क गए। मंच पर बैठे-बैठे विधायक ने पहले लेखपाल को फोन लगाकर कहा कि होश में रहिए, ज्यादा दारू पीना बंद कीजिए समझ रहे हैं न। लेखपाल ने विधायक से बदतमीजी कर दी। इसके बाद विधायक ने एसडीएम सदर आशाराम वर्मा को फोन लगाकर कहा कि लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।

#BJP

 

https://www.parpanch.com/ram-sajan-got-a-warm-welcome-on-his-return-from-the-world-wrestling-championship/

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

फिलीस्तीन पर बोलने वाले बांग्लादेश पर मौनःYogi

Mathura।जो लोग दुनिया के अंदर हर मुद्दों पर मुखर होते हैं, उनके सबके मुंह Bangladeshकी घटना पर बंद हैं, क्योंकि क्योंकि उन्हें वोट बैंक…

Share

Continue reading
सीएम Yogi ने ब्रजवासियों को दी रोप-वे की सौगात

Lucknow। CM योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ब्रजवासियों को रोप-वे(Ropeeay)की सौगात दी। अब ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान लाडली किशोरी राधा रानी के लिए भक्तों…

Share

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *