Kanpur।।Ganesh प्रतिमा विसर्जन करने गए सुदर्शन बस्ती सर्वोदय नगर के निवासी शनिवार सायं काल गंगा बैराज गए थे ।तब आराजक तव्तो ने बस्ती के लोगो पर तलवार धारदार हथियारों से हमला(Assault) किया और बच्चियों औरतों को खींचने का प्रयास किया।और बुरी तरह लात घुशो डंडों से पीटा।जिससे कई युवा और बेटियां महिलाए घायल हो गए।घटना की जानकारी होने पर BJP उत्तर अध्यक्ष दीपू पांडे सुदर्शन बस्ती पहुंचे ।और घायलों से मिले और उनको आश्वाशन दिया की चार अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है और जो बचे है वो किसी भी कीमत पर बख्शे नही जायेगे।
Yogi सरकार में दोषियों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जायेगा।और ऐसे लोगो का ऐसा हश्र किया जाएगा की उन की आने वाली पीढ़ियां ऐसे कृत्य करने से पहले कापेगी।दीपू पांडे ने घायलों के एक्सरे सिटी स्कैन और इलाज की व्यवस्था की।दीपू पांडे के साथ मंडल प्रभारी आनंद मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा जगदीश तिवारी ,वात्सेय त्रिपाठी ,राघवेंद्र मिश्रा, प्रशांत पाल, पवन पांडे ,उमेश त्रिपाठी ,विप्लव शर्मा आदि कार्यकर्त्ता थे।