BJP उत्तर में क्षेत्रीय प्रभारी ने सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ

Kanpur।BJP उत्तर के सदस्यता अभियान की लांचिंग क्लब हाउस आवास विकास में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने की ।मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता रहे।बैठक की प्रस्तावना रखते हुए जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा की भाजपा जिन ऊंचाई को छू रही ।उसमे भारतीय जनता पार्टी के सभी पूर्व अध्यक्ष गोपाल अवस्थी से लेकर आज तक के सभी अध्यचो के दिन रात का परिश्रम और त्याग से संभव हुआ है।बमुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ दिवाकर मिश्रा,राहुल मिश्रा,अतुल दीक्षित को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अनूप गुप्ता ने कहा भारत माता की जय हमारे लिए नारा नही बल्कि वैचारिक अधिष्ठान है भारत हमारे लिए भूमि का टुकड़ा नही बल्कि हमारी माता है।1951 से भारतीय जनसंघ के समय से हम देश के आंतरिक लोकतंत्र की रक्षा के लिए कुर्बानी देने को त्यार रहते है।1970 में जब इंदिरा गांधी के चुनाव को न्यालय ने ने निर्णय दिया इंदिरा चुनाव हार गई और इनको दस वर्ष तक चुनाव से डिबार किया जाता ।तब इंद्रा गांधी देश में आपातकाल लागू कर दिया और मीसा जैसा काला कानून लाकर भारतीय जनसंघ और विचार परिवार के करोड़ों लोगो को जेल में ठूस कर तरह तरह की यातनाएं दी उनके नाखूनों को प्लास तक से उखाड़ा गया। सदस्यता अभियान के लांचिंग के अवसर पर अनूप गुप्ता ने कहा की प्रत्येक 6 वर्ष सबकी सदस्यता शूनय हो जाती है और नई सदस्यता लेनी पड़ती है 2 सितंबर को मोदी जी को नड्डा जी ने सदस्यता दिलाई।3 सितंबर को योगी जी और दोनो उपमुख्यमंत्री ने सदस्यता ली।5 सितंबर आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की लांचिंग है। भाजपा के सदस्य कई तरीके से बन सकते है टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल से, इस नंबर पर वॉट्सएप चैटिंग से जहा फोन का नेटवर्क नही आता या जो लोग अपना विवरण नही भर सकते वो लोग एक फॉर्म भर और मिस्ड कॉल से सदस्य बन सकते है हमको हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने है और जो हमारे ए क्लास के बूथ है उन पर 600 सदस्य बनाने है।मंच पर प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे विधायक सुरेंद्र मैथानी,नीलिमा कटियार स्वप्निल वरुणसुनील बजाज सुरेश अवस्थी,कमलावती सिंह अनिल दीक्षित उमेश निगम, आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजू विश्वकर्मा ,आनंद मिश्रा, अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा संतोष शुक्ला, अवधेश सोनकर पूनम कपूर ,जन्मेजय सिंह ,प्रमोद त्रिपाटी जगदीश तिवारी अनुपम मिश्रा,विनय पटेल अभिनव दीक्षित रोहित साहू हिमांशु शर्मा यश वर्मा अंसु ठाकुर सहित सभी मंडल अध्यक्ष और प्रभारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आने से पहले पनकी में भाटिया होटल तिराहे पर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के नेतृत्व में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,अभिनव दीक्षित, मंडल अध्यक्ष प्रसांत पाल अभिमन्यु सक्सेना, वास्ते त्रिपाठी ने स्वागत किया।

https://www.parpanch.com/ind-ban-test-18300-tickets-will-be-printed-in-the-first-round-work-will-start-in-a-day-or-two/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार, Mamata Banerjee

Kolkata। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने कहा है कि वह लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं। आरजी कर अस्पताल की…

Share

Bihar में हो सकते हैं समय पूर्व चुनाव

Patna। Bihar के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा के समय से ही समय पूर्व चुनाव की इच्छा जताते रहे हैं। भाजपा ने ही लोकसभा के…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *