Kanpur।भारतीय जनता पार्टी (bjp)उत्तर के कार्यालय में सीसामऊ विधान सभा के तीनो मंडलों के अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक हुई।बैठक में अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा की सीसामऊ विधान सभा की सदस्यता अभियान को अभी और गति देने की जरूरत है। इस विधानसभा में हर हाल में विगत चुनावो में प्राप्त मत का 70 प्रतिशत भाजपा के सदस्य बनाने है। उन्होंने कहा 29 सितंबर को मोदी के मन की बात है ।जिसको प्रातेक बूथ पर बूथ कमेटी और स्थानीय निवासियों के साथ सुननी है ।मन की बात के बात उस दिन विशेष सदस्यता अभियान चलाकर घर घर जा कर लोगो को सदस्य बनाना है।बूथ पर कोई घर न छूटे जहा हम कुंडी खड़का कर उस घर के।लोगो को सदस्य न बनाए इसके लिए किसी न किसी वरिष्ठ कायकर्ता को एक एक बूथ का आवंटन कर दिया गया जो 29 सितंबर को विशेष सदस्यता अभियान चलाएंगे।और पार्टी द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करेगे।बैठक में प्रमुख रूप से जितेंद्र विश्वकर्मा, अवधेश सोनकर ,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, आनंद मिश्रा, अनुपम मिश्रा नवाब सिंह अभिमन्यु सक्सेना, करण सिंह यादव विवेक पांडे आदि लोग उपस्थित थे
https://www.parpanch.com/absa-held-monthly-meeting-with-principals/?swcfpc=1