Kanpur।PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चलाएं जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पी रोड बन खंडेश्वर मंदिर में MP रमेश अवस्थी जिला अध्यक्ष दीपू पांडे MLA सुरेंद्र मैथानी,श्रीमती नीलिमा कटियार,के नेतत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । वही प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने परशुराम वाटिका में झाड़ू लगाई।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया की पार्टी modi जी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद मिश्रा संतोषशुक्ला, सुरेश अवस्थी श्री कृष्ण दीक्षित,विनय पटेला अभिमन्यु सक्सेना , सुशील अवस्थी विवेक पांडे रजत कसेरा अंशु ठाकुर,विवेक शर्मा गोविंद शुक्ला ,दीपक चौहान मनोज प्रधान ,गुंजन शर्मा,अंजू श्रीवास्तव, रवि पांडे बृजेश सेठ,,आदि लोग उपस्थित रहे।
युवामोर्चा कारकर्ताओ ने किया रक्तदान
Kanpur।BJP युवा मोर्चा द्वारा होटल सिवाया फजल गंज में युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा द्वारा Blood Donation शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का उदेसय जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है।और लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।रक्त दान करने वालो को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया और कोविड के सुरक्षा मानकों का पालन किया गाय।और मोदी जी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।
https://www.parpanch.com/football-uttar-pradesh-senior-womens-team-selected-in-moradabad/?swcfpc=1