Kanpur। समाज के उत्तम स्वास्थ्य एवं मानव सेवा में विगत 8 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहे Ahujaमेडिकल रिसर्च सेंटर डिप्टी पड़ाव कानपुर में एक विशाल Blood Donation शिविर का आयोजन किया इसके पूर्व अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत आहूजा ने सोशल मीडिया के समस्त माध्यमों में अपने वीडियो बनाकर रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के साथ-साथ रक्तदान कौन-कौन कर सकता है कौन नहीं कर सकता और रक्तदान करने से क्या लाभ है विषय पर जनजागरण अभियान भी चलाया था रक्तदान शिविर में सर्व समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शिविर में 110 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ अहूजा मेडिकल रिसर्च सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर डॉ रमीत आहूजा ने पधारे सभी रक्तदानियों एवं महानुभावों का आभार व्यक्त किया हॉस्पिटल भविष्य में भी इस आयोजन को समयांतर में करता रहेगा ।
https://www.parpanch.com/chess-sanatan-dharma-education-center-becomes-champion/?swcfpc=1