Bombay High Court ने केंद्र सरकार को दिया बड़ा झटका

Mumbai।Bombay High Court ने शुक्रवार को आईटी एक्ट में किए गए संशोधन को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि आईटी एक्ट में संशोधन जनता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने 2023 में आईटी नियमों में संशोधन किया था। सरकार इसके जरिए सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर झूठी या फर्जी खबरों की पहचान करने के लिए फैक्ट चेक यूनिट बना सकती थी। जनवरी 2024 में बेंच में शामिल दो जजों जस्टिस गौतम पटेल और जस्टिस नीला न्यायमूर्ति ने अलग-अलग फैसला दिया था। इसके बाद यह केस टाईब्रेकर जज जस्टिस एएस चंदुरकर के पास भेजा गया था। जस्टिस चंदुरकर ने कहा कि मेरा मानना है कि ये संविधान के अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 19 का उल्लंघन करता है। जब दो जजों के फैसले पर अलग-अलग मत होते हैं तब इसे टाईब्रेकर जज के पास भेजा जाता है। मैंने मामले पर विस्तार से विचार किया है। विवादित नियम भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), 19 (भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) और 19(1)(जी) (व्यवसाय की स्वतंत्रता और अधिकार) का उल्लंघन करते हैं।
एडिटर्स गिल्ड ने लगाई याचिका
आईटी नियमों में संशोधन के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैगजीन ने सबसे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें तीन रूल को चुनौती दी गई थी। ये रूल केंद्र सरकार को झूठी ऑनलाइन खबरों की पहचान करने के लिए स्नष्ट बनाने का अधिकार देते हैं। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ये भी कहा था कि फेक न्यूज तय करने की शक्तियां पूरी तरह से सरकार के हाथ में होना प्रेस की आजादी के विरोध में है।

https://www.parpanch.com/what-did-isro-chief-say-on-gaganyaan/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

रतन टाटा के निधन पर..क्या कह रहा दुनिया का Media

London। भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति Ratan Tata का निधन हो गया, उनके निधन पर न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शोक की…

Share

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में India 105वें स्थान पर नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की हालत हमसे बेहतर

नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की 2024 की लिस्ट में इस साल India 127 देशों में 105वें नंबर पर है। पिछले साल 125 देशों में…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *