कानपुर। खेल निदेशालय उप्र द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अन्तर्गत मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर बालक Boxing प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
Boxingप्रतियोगिता के समापन पर उपनिदेशक खेल आरएन सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिसमें खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु जूते एवं बॉक्सिंग ग्लब्स वितरित किये गये। इस मौके पर संकल्प दीक्षित, संतोष त्यागी, कंचन भारती, अल्पना शर्मा, भगवानदीन, रचना शर्मा, ओम सैनी, प्रभाकर वर्मा, राहुल वैश्य आदि उपस्थित रहे।
Boxing प्रतियोगिता के परिणाम
- 44 किग्रा. : अर्चित प्रथम, मोहम्मद मुसैब द्वितीय, अल्तमस तृतीय।
- 46 किग्रा : जैयश वर्मा प्रथम, मुकुन्द साहू द्वितीय, उमंग यादव और सूरज तिवारी तृतीय।
- 48 किग्रा : अंशुमान प्रथम, मयंक यादव द्वितीय, मिसबाउल और अजान तृतीय।
- 50 किग्रा : शौर्य यादव प्रथम, श्रेष्ठ चौधरी द्वितीय।
- 52 किग्रा : प्रखर प्रथम, नैतिक द्वितीय, समीर चंचल तृतीय।
- 54 किग्रा : हर्ष पाल प्रथम, आर्यन द्वितीय, विशाल यादव तृतीय।
- 57 किग्रा : तेजस प्रथम, रुद्र प्रताप द्वितीय।
- 60 किग्रा : कपिल कुमार प्रथम, गौरव द्वितीय, आदित्य तृतीय।
- 63 किग्रा : आदित्य दिवाकर प्रथम, दूव कश्यप द्वितीय।
- 66 किग्रा : अभिषेक शर्मा प्रथम, उमर शहज़ाद द्वितीय।
- 70 किग्रा : देव सिंह प्रथम, ओजस गौड़ द्वितीय।
- 75 किग्रा : गौरीश गुप्ता प्रथम, अवि कश्यप द्वितीय।
- 80 किग्रा : कुशाग्र प्रथम, कार्तिक दीक्षित द्वितीय।