कानपुर। कानपुर एमेच्योर Boxing एसोसिएशन द्वारा पूर्व ओलंपियन दिवाकर प्रसाद का सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्वागत किया गया।
जिला सचिव संजीव दीक्षित ने बताया की 2004 एथेंस ओलंपिक में खेलने वाले दिवाकर नई दिल्ली से हावड़ा जा रहे थे। इस दौरान स्टेशन पर उन्होंने व अजय सागर ने पूर्व ओलंपियन का माला पहनाकर स्वागत किया। अजय सागर यादव वर्तमान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर डिप्टी सीटीआई पद पर है वह भी एक राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे।