सीसामऊ विधानसभा के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को GIC ग्राउंड पहुंचने का आह्वान

  • >CM के कार्यक्रम के लिए पार्टी कार्यालय में हुई बैठक,बनाई रूपरेखा

Kanpur।भारतीय जनता पार्टी( bjp)उत्तर जिले की आगामी 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश के Cm योगी आदित्यनाथ के नगर आगमन पर तैयारी हेतु बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा की 29 अगस्त को मुख्यमंत्री का G.I.C कॉलेज ग्राउंड पर सुबह 11 बजे आगमन होगा।वहा पर मुख्यमंत्री रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे इसके बाद मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण करेगे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सीसामऊ विधान सभा के प्रत्येक बूथ से सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता GIC ग्राउंड पहुचेगे ।इसके बाद मुख्यमंत्री मर्चेंट चैंबर हाल में प्रमुख कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। दीपू पांडे ने कहा 1 सितंबर से सुरु हो रहे सदस्यता अभियान 31 अगस्त तक प्रत्येक Booth का सदस्यता प्रमुख बना लेना है।और सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव को ध्यान रखते हुए मतदाता संवर्धन पर विशेष रूप से ध्यान देना है बैठक में मन की बात के प्रमुख रोहित साहू को क्षेत्र में कानपुर उत्तर का स्थान प्रथम आने बधाई दी । बैठक में प्रमुख रूप से प्रमोद त्रिपाठी,राजू विषकर्म ,अनूप अवस्थी ,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, आनन्द मिश्रा, संतोष शुक्ला ,पूनम कपूर,अल्पसंख्यक मोर्चा संयोजक राशिद आरफी,पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्र,अभिमन्यु सक्सेना, प्रशांत ,आशा पाल ,रंजीता पाठक सहित सभी मंडल अध्यक्ष और प्रभारी उपस्थिति थे।

 

#GIC

https://www.parpanch.com/ram-sajan-got-a-warm-welcome-on-his-return-from-the-world-wrestling-championship/

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Maharajpur में महिला की ईट से कूच कर हत्या

Kanpur।Maharajpur के पुरवामीर में महिला और उसकी नातिन की सोते समय ईट से कूच कर हत्या कर दी ।इतना ही नहीं हमलावरों ने बच्ची…

Share

जी का जंजाल बनी महिला ने Yuvak से ऐंठे लाखों

फर्जी मुकदमे में जेल में सड़ने की धमकी देकर बनाया शिकार  आरोपित महिला समेत उनके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *