Kanpur।कैंट पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान में कैंट पुलिस को मिली सफलता पुलिस को चकमा दे रहा अभियुक्त मुखबिर की सटीक सूचना पर पकड़ा गया,वारंटी,अभियुक दिवाकर उर्फ पंडित जैसवार पुत्र विष्णु प्रसाद लाल कुर्ती तोपखाना R-A बाजार कैंट कानपुर नगर का निवासी है, दिवाकर उर्फ पंडित जैसवार के खिलाफ थाना अनवरगंज से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था अभियुक्त दिवाकर काफी समय से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था अभियुक्त जैसवार को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। छावनी थाना अध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार उप निरीक्षक यूं टी हरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश शर्मा ने इसकी गिरफ्तारी को सफल अंजाम दिया।
https://www.parpanch.com/bhabhi-accused-brother-in-law-of-molestation-and-forced-marriage/?swcfpc=1