चार पुलिसकर्मियों पर Kidnapping व रंगदारी के आरोप पर मुकादमा दर्ज

नाबालिग को उठा ले गई थी पुलिस
Kanpur।चकेरी क्षेत्र में एक महिला ने थाने में चार police कर्मियों पर उनके नाबालिग बेटे का घर से अपहरण कर लेने और उसे छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर चारों पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।Chakeri के काजीखेड़ा निवासी सोनी के अनुसार उनके पति की आठ साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपने नाबालिग बेटे यश राजपूत को पढ़ा रही हैं। सोनी के अनुसार बीती 15 मई 2024 को चकेरी थाना के चार पुलिसकर्मी गौरव यादव, पंकज कुमार मिश्रा समेत दो अज्ञात पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए और बेटे को उठा ले गए। बेटे को छुड़ाने के लिए उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से लेकर 1098 पर संपर्क किया।Police कमिश्नर कार्यालय में भी शिकायत पत्र दिया। पुलिस कमिश्नर के जांच का आश्वासन मिलने के बाद भी आरोपित सिपाहियों ने इससे नाराज होकर बेटे के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही बेटे को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये भी मांगे। पुलिस की हरकत से बेटा अवसाद में है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

#Kidnapping

https://www.parpanch.com/state-boxing-md-shafaat-abbas-of-cambridge-high-school-won-silver-medal/

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Maharajpur में महिला की ईट से कूच कर हत्या

Kanpur।Maharajpur के पुरवामीर में महिला और उसकी नातिन की सोते समय ईट से कूच कर हत्या कर दी ।इतना ही नहीं हमलावरों ने बच्ची…

Share

जी का जंजाल बनी महिला ने Yuvak से ऐंठे लाखों

फर्जी मुकदमे में जेल में सड़ने की धमकी देकर बनाया शिकार  आरोपित महिला समेत उनके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *