कानपुर। आईसीसी के एसोसिएट सदस्य के रूप में वर्ष 2019 में शामिल हुआ मध्य एशिया का देश उजबेकिस्तान क्रिकेट में अपने पैर पसारने के लिये उत्तर प्रदेश के एतिहासिक Green Park स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनान चाहता है। उजबेेकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शनिवार को इसी संबंध में कानपुर शहर के सांसद रमेश अवस्थी से मिले।
पिछले वर्ष भी किया था Green Park का दौरा
उजबेकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद अजीज इससे पहले भी पिछले वर्ष Green Park का दौरा कर चुके हैं। उस दौरान भी उन्होंने बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिशएन के भी अधिकारियों से बातचीत की थी। शनिवार को शहर पहुंचे मोहम्मद अजीज ने सांसद रमेश अवस्थी से मिलकर ग्रीनपार्क को अपने देश का घरेलू स्टेडियम बनाने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में क्रिकेट का स्वरूप काफी विशाल है। अफगानिस्तान ने भी भारत में ही क्रिकेट की बारिकियों को सीखकर आज विश्व पटल पर अपनी चमक बिखेरी है। वहीं नेपाल भी इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में क्रिकेट के गुर सीख रहा है। वह भी चाहते हैं कि ग्रीनपार्क में उजबेकिस्तान की टीम अभ्यास कर खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर सके।
Green Park में घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज भी चाहता है खेलना
सासंद रमेश अवस्थी से मोहम्मद अजीज ने बताया कि आईसीसी ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी है। भारत का माहौल क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा है। खासतौर पर ग्रीनपार्क उनके खिलाड़ियों के लिये हर दृष्टि से बेहतर है। यूपीसीए का हेड आफिस होने के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ भी अभ्यास का मौका मिलेगा। मोहम्मद अजीज ने बताया कि आईसीसी द्वारा उन्हें दो वर्ष के अंदर अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की भी अनुमति मिली है और वह चाहते हैं कि ग्रीनपार्क में भी अपनी घरेलू सीरीज आयोजित कराये। इस बाबत सांसद रमेश अवस्थी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में सरकार, जिला प्रशासन और यूपीसीए के आलाधिकारियों से बात करेंगे।
https://www.parpanch.com/hockey-maharishi-vidyalaya-and-greenpark-won-titles/?swcfpc=1