Champai का भावुक पत्र, घुसपैठियों को रोको नहीं तो अस्तित्व संकट में

Ranchi। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री Champai सोरेन ने सोशल मीडिया पर मन की बात लिखी है। चंपई ने लिखा है कि तिलका मांझी और सिदो-कान्हू की भूमि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बन गई है। आदिवासियों और मूल वासियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रहे इन घुसपैठियों को अगर रोका नहीं गया तब संथाल परगना में हमारा अस्तित्व संकट में आ जायेगा।
उन्होंने लिखा, पाकुड़ और राजमहल सहित कई अन्य क्षेत्रों में उनकी संख्या आदिवासियों से ज्यादा हो गई है। राजनीति से इतर हमें इस मुद्दे को जन आंदोलन बनाना होगा तभी हमारा अस्तित्व बचेगा। इस मुद्दे पर सिर्फ भाजपा ही गंभीर दिखती है, अन्य पार्टियां इस मुद्दे को वोट बैंक और अन्य कारणों से नजरअंदाज करती है। इसलिए आदिवासी अस्मिता और अस्तित्व को बचाने के संघर्ष में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आस्था जताकर भाजपा से जुड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए लिखा, झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और आम लोगों के मुद्दे और अधिकारों के संघर्ष वाले इस नए अध्याय में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। चंपई ने इसके पहले 18 अगस्त को सोशल मीडिया पर बतौर सीएम अपने अपमान को लेकर व्यथा लिखी थी। उन्होंने लिखा, ‘पिछले हफ्ते एक पत्र द्वारा झारखंड सहित पूरे देश की जनता के सामने अपनी बात रखी थी। उसके बाद, मैं लगातार झारखंड की जनता से मिल कर, उनकी राय जानने का प्रयास करता रहा। कोल्हान क्षेत्र की जनता हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही, और उन्होंने ही संन्‍यास लेने का विकल्प नकार दिया।‘
सीएम सोरेन पर सवाल खड़ा कर चंपई ने लिखा, पार्टी में कोई ऐसा फोरम मंच नहीं था, जहां मैं अपनी पीड़ा को व्यक्त कर पाता तथा मुझसे सीनियर नेता स्वास्थ्य कारणों से राजनीति से दूर हैं। बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या का उल्लेख कर उन्होंने लिखा कि आज बाबा तिलका मांझी और सिदो-कान्हू की पावन भूमि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। इससे ज्‍यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि जिन वीरों ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई में कभी विदेशी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की, आज उनके वंशजों की जमीनों पर ये घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं।

https://www.parpanch.com/sunita-stranded-in-space-america-also-failed-to-bring-back-wilmore/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

आतिशी समेत Cabinet का शपथ ग्रहण 21 सितंबर को

–नया चेहरा होंगे मुकेश अहलावत; गोपाल राय और कैलाश गहलोत समेत 4 मंत्री बने रहेंगे । दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी 21 सितंबर…

Share

Children से लगवाए राष्ट्रविरोधी नारे, गुस्साए लोगों ने मौलाना को पीटा

Bhilwada। राजस्थान के भीलवाड़ा में मांडलगढ़ थनात क्षेत्र के महुआ गांव में बीती देर रात समुदाय विशेष के मौलाना ने Children से राष्ट्र विरोधी…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *