Chandrashekhar कृषक समिति का 40वां स्थापना दिवस संपन्न

Kanpur।Chandrashekhar आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आज चंद्रशेखर कृषक समिति का 40वां स्थापना दिवस विश्वविद्यालय एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। कृषक समिति की स्थापना दिवस के अवसर पर सरसौल की ब्लॉक प्रमुख डॉ विजय रत्ना सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। चंद्रशेखर कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह एवं निदेशक प्रसार डा.आर के यादव तथा उप निदेशक कृषि श्री अरुण चौधरी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि कृषकों का देश की प्रगति के संबंध में कहा कि किसान अब किसान ही नहीं अपितु कृषि उद्यमी बनें।जिससे वे स्वावलंबी होकर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नवीनतम कृषि तकनीकी एवं उन्नत बीज विकसित किए हैं। जिससे कृषि उत्पादन एवं क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है। निदेशक प्रसार डॉ आर के यादव ने विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रसार गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक शोध डॉक्टर पीके सिंह ने किसानों के हित में कृषि शोधों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर समसामयिक जानकारी किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा विस्तार से दी गई। पीसीआई संस्था द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम पर व्याख्यान दिए गए।मुख्य अतिथि एवं समिति के अध्यक्ष द्वारा कृषि क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले कृषि वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ वी के कनौजिया ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर महक सिंह, डॉक्टर संजीव सचान, डॉक्टर सोहन लाल वर्मा एवं कृषि विभाग के अधिकारी, पीसीआई संस्था के सहायक राज्य कार्यक्रम समन्वयक विकास द्विवेदी, जिला समन्वयक सुष्मिता श्रीवास्तव सहित प्रगति शील कृषक ,जगदीश सिंह, कमल किशोर, बजरंग सिंह एवं समर सिंह भदौरिया सहित 200 से अधिक किसान उपस्थित रहे।

https://www.parpanch.com/table-tennis-womens-team-selection-tomorrow-in-green-park/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

MP और जिलाध्यक्षों ने नगर आयुक्त के साथ की बैठक

Kanpur।भारतीय जनता उत्तर व दक्षिण के सभी मंडल अध्यक्ष और भाजपा पार्षद MP रमेश अवस्थी ,जिला अध्यक्ष दीपू पांडे और शिवराम सिंह के नेतृत्व…

Share

Fire brigade अधिकारियों और कर्मियों को किया सम्मानित

Kanpur।अग्निशमन विभाग द्वारा जाजमऊ, फजलगंज में उद्योगों में आग लगने की घटना में उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्षेत्रीय संपदा, नागरिकों की एवं उनके जानमाल…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *