Kanpur। चकेरी थाना क्षेत्र सनिगवां में एक प्राइवेट कर्मी से खुद को बैंक कर्मी बताकर साइबर ठग ने Credit Card एक्टिव करने के नाम पर 55 हजार रुपये पार कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल के साथ चकेरी थाने में की है।सनिगवां के सजारी गांव निवासी रोहित कुमार प्राइवेट कर्मी है। रोहित के अनुसार उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक माल रोड में है। उन्होंने कुछ दिन पहले क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। 19 अगस्त को उनका क्रेडिट कार्ड घर पर आ गया था। आरोप है कि 26 अगस्त की शाम को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और खुद को बैंक कर्मी विनय कुमार बताया। जिसके बाद आरोपी ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली। कुछ देर बाद ही उनके खाते से 55 हजार रुपये कट जाने का मैसेज आया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। इस पर पीड़ित ने बुधवार को मामले की शिकायत चकेरी थाने के साथ रेल बाजार स्थित साइबर सेल में की। चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने वताया कि तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।