कानपुर। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में शनिवार को जनपदीय व मण्डलीय Chess प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आठ विद्यालयों के 80 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कानपुर नगर विजेता व कन्नौज उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपदीय क्रीड़ा सचिव एनपी सिंह गौर, विद्यालय के प्रिंसिपल ब्रजमोहन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसमें आयोजन सचिव आशीष शुक्ला, सैयद सऊद अली व डॉ. अजीत सिंह आदि मौजूद रहे। इसमें प्रिंसिपल ब्रजमोहन कुमार सिंह ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
अंडर-14 बालक वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज विजेता, उपविजेता बीएनएसडी इंटर कॉलेज रहा। बालिका वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज विजेता व जुहारी देवी विद्यालय उपविजेता रहा। अंडर-17 बालक वर्ग में साई एप्पल पब्लिक स्कूल विजेता व बीएनएसडी इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। अंडर-19 बालक वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज विजेता व डॉ. सीवी रमन इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। तो, बालिका वर्ग में जुहारी देवी विद्यालय विजेता व बीएनएसडी इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। मंडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कानपुर नगर व कन्नौज ने प्रतिभाग किया।