कानपुर। किदवईनगर स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल की जोन बी बालिका Chess प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा 6 से 8 तक की 15 टीमों की 75 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को दो राउंड के मुकाबले खेले गए। फाइनल राउंड के मैच शनिवार को खेले जाएंगे।
यहां पर शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ सदस्य मैनेजमेंट के रोहित मोहन, राकेश रस्तोगी ने सफेद मोहरों से खेलकर किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिभा अस्थाना, ऑब्जर्वर हेमलता शुक्ला, क्रीड़ा अधीक्षका रिंकी शुक्ला, मनीष गौण आदि मौजूद रहे।
दो राउंड के परिणाम
केआर एजुकेशन सेंटर चार अंक, यूपी किराना चार अंक, हर मिलाप मिशन स्कूल तीन अंक, आर्चीज हायर सेकेंड्री तीन अंक हैं।