कानपुर। कल्याणपुर स्थित वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल में केएसएस सीनियर बालक वर्ग की chess प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के 15 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 75 बालकों ने फाइनल राउंड के मुकाबले खेले।
प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल समिता मुखर्जी ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले पांच खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र दिया। प्रतियोगिता में चीफ ऑर्बिटर हरीश रस्तोगी व कुसुम शर्मा रहीं। इस मौके पर क्रीड़ा अधीक्षक दीपक अवस्थी, शालिनी अवस्थी आदि मौजूद रहीं।
- प्रतियोगिता के परिणाम
टीम चैंपियनशिप में श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर आठ अंक के साथ पहले, नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर आठ अंक के साथ दूसरे और प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरके नगर सात अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
बेस्ट परफॉर्मर के रूप में गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाजपत नगर के युवांश बृजवासी पहले, गुरु नानक मॉर्डन स्कूल कल्याणपुर के मुंदद्वबिर इरफान दूसरे और स्कॉलर मिशन स्कूल के शिवांग वर्मा तीसरे, पं. दीनदयाल उपाध्याय सीनियर सेकेंडरी के दिव्यम मिश्रा चौथे और जीडी गोयंनका पब्लिक स्कूल के श्यानतन पाल पांचवें स्थान पर रहे।