कानपुर। किदवईनगर स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय जूनियर बालिका Chess प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हुई। इसमें फाइनल दो राउंड के मुकाबले खेले गए। जबकि, पहले दिन तीन राउंड के मुकाबले खेले गए थे।
प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि राकेश रस्तोगी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिभा अस्थान ने सभी विजेताओं को बधाई दी। प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर हेमलता शुक्ला ने प्रतियोगिता में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले पांच खिलाड़ियों को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चीफ आर्बिटर रूपा शुक्ला रहीं। इस मौके पर क्रीड़ा अधीक्षका रिंकी शुक्ला, मनीष गौण आदि मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम—-
टीम चैंपियनशिप यूपी किराना सेवा समिति बालिका विद्यालय ने आठ अंक प्राप्त करते हुए पहला स्थान पक्का किया। छह अंक के साथ हरमिलाप मिशन स्कूल दूसरे स्थान पर और छह अंक के साथ आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के बेस्ट परफॉर्मर के रूप में माउंट लिटराजी स्कूल उन्नाव की अभिश्री गुप्ता पहले, श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी की राधिका श्रीवास्तव दूसरे, केआर एजुकेशन सेंटर सनिगवां की लावन्या गौतम तीसरे, इसकोमिया एकेडमी की अनन्या मिश्रा चौथे और सेठ एमआर जयपुरिया रूमा की कृतिका श्रीवास्तव पांचवें स्थान पर रहीं।