Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeKanpur Newsटिटनेस से बच्चे की Death,परिवार में मचा कोहराम

टिटनेस से बच्चे की Death,परिवार में मचा कोहराम


Ghatampur। टिटनेस की चपेट में आकर इलाज के दौरान एक बच्चे में दम तोड़ दिया। 4 दिन पहले बच्चे की बड़ी बहन की भी मौत हो गई थी। दो बच्चों की मौत से माता पिता और परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एक के बाद हुई एक बच्चे की मौत से लोगों में दहशत है। नगर के आछी मोहाल निवासी सूरज संखवार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। परिवार में पत्नी सीता के अलावा चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी श्रेया उम्र 14 वर्ष कुछ दिन पूर्व अचानक बुखार आने से बीमार पड़ी थी जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में दिखाया गया था जहां से डॉक्टर ने कानपुर रेफर किया था। जिसकी बीते बुधवार को मौत हो गई थी। वहीं लगभग एक माह पहले एक बेटे दिव्यांशु की उंगली चलते पंखे के बीच में आने से कट गई थी जिसका इलाज कराया गया था। बच्चा ठीक हो गया था। सूरज के अनुसार बुधवार को अचानक बेटे के शरीर में ऐंठन चालू हो गई जिस पर वह बेटे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया जहां शनिवार को इलाज के दौरान दिव्यांशु की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के पूरे शरीर में टिटनेस फैल गया था।

#Death

https://www.parpanch.com/kca-agm-on-sunday-president-secretary-will-remain-intact-some-new-faces-will-also-come/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular