Kanpur।सरदार भगत सिंह की जयंती कल्याणपुर ब्लाक स्थित कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर में धूमधाम से मनाई गई।स्कूल के प्रधानाध्यापक जमील खान और समस्त स्टाफ ने सरदार भगत सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए और छात्रों को बलिदानी भगत सिंह की तरह अपनी जिंदगी में हर एक काम बड़े सच्चे ढंग के साथ करने व अपने देश को प्यार करने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने छात्रों को स्लोगन लिखने, देश भक्ति से संबंधित कविताएं सुनाने, पेंटिंग बनाने, पोस्टर मेकिंग व लेख लिखने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।जिसमे विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर जफर अंसारी,भावना श्रीवास्तव,कमाल अहमद,सुषमा श्रेष्ठ,अमित सिंह आदि उपस्थित शिक्षक उपस्थित रहे।