Kanpur।sen बालिका विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता(Cleanliness)पखवाड़ा कार्यक्रम 2024″के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई।स्वच्छता ही सेवा” थीम पर आधारित इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता कार के साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम, एकत्रीकरण एवं निस्तारण हेतु विशेष रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता रानी ने स्वयंसेविकाओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से उत्पन्न हो रहे भयावह पर्यावरण संकट के प्रति आगाह किया एवं सभी को प्रेरित किया कि वे कम से कम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल में लाए गए प्लास्टिक कचरे को किस प्रकार से साफ़ करके एकत्रित करना है, इस विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया। सभी स्वयंसेविकाओं को जानकारी दी गई कि महाविद्यालय में स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से नियमित रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे को रिसाइक्लिंग हेतु भेजने का प्रबंध किया जाता है। स्वयंसेविकाओं को कहा गया कि वे स्वयं तथा अपने आस-पास के लोगों को इस विषय में जागरूक करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापिकाओं एवं स्वयंसेविकाओं ने अपने-अपने घरों से एकत्रित किए गए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया। कुल 4 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ सुमन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की पूर्व प्रभारी डॉ. चित्रा सिंह तोमर, डॉ. रिचा सिंह, डॉ. प्रीति यादव तथा दीक्षा ,तन्वी सिंह, काजोल, सौम्या सिंह, श्रद्धा वर्मा, नंदिका श्रीवास्तव, इस्मा नाज , अंशिका सिंह , कोमल दिवाकर आदि स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।